जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर ने स्वच्छता के मामले में इस साल जबरदस्त उपलब्धि हासिल की है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में जयपुर ग्रेटर नगर निगम को देशभर में 16वां और हैरिटेज नगर निगम को 20वां स्थान मिला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में दोनों निगमों को यह सम्मान प्रदान किया। यह उपलब्धि इसलिए भी बड़ी है क्योंकि पिछले साल दोनों ही निगम 170वें पायदान के आसपास थे।
जयपुर ग्रेटर और हैरिटेज नगर निगमों ने बीते एक साल में स्वच्छता के क्षेत्र में कई बड़े कदम उठाए। वेस्ट टू एनर्जी प्लांट और कंस्ट्रक्शन वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट की शुरुआत से न सिर्फ कचरा निपटान बेहतर हुआ, बल्कि निगमों की रैंकिंग में भी इसका बड़ा असर पड़ा। सर्वेक्षण में शामिल टीमों ने मेहनत कर शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने में अहम भूमिका निभाई।
ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई और इसे समर्पित टीम, स्वच्छता कर्मियों और जागरूक नागरिकों की मेहनत का नतीजा बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जयपुरवासियों से अगली बार और बेहतर प्रदर्शन का आग्रह भी किया। हैरिटेज निगम ने भी शहर में सफाई और कचरा प्रबंधन के लिए लगातार काम किया है।
इस बीच, राजस्थान के डूंगरपुर ने 20 से 50 हजार की आबादी वाले शहरों की कैटेगरी में देशभर में पहला स्थान पाया। जयपुर के दोनों निगमों की इस बड़ी छलांग ने शहरवासियों को गर्व का मौका दिया है और अब उम्मीद है कि आने वाले सालों में यह शहर टॉप पायदान पर पहुंचेगा।